झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
मतदाता जागरूकता के लिए किए कई आयोजन!
व्यंजन प्रतियोगिता , रंगोली प्रदर्शन के साथ मतदान की शपथ का हुआ आयोजन!
झाबुआ। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में प्रतिदिन स्वीप गतिविधियों के तहत कई आयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में रातीतलाई हाई सेकेंडरी स्कूल में झाबुआ जनपद शिक्षा केंद्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अनेक कार्यक्रम किए।
आगामी लोकसभा चुनाव के तहत रातीतलाई हाई सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता के तहत रंगोली प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता गीत, सेल्फी प्वाइंट, मतदान करने और करवाने की शपथ और व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ झाबुआ जनपद की मध्यान भोजन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदान के संबंध में जानकारी देकर प्रेरित किया गया। इस दौरान 13 मई सोमवार को मतदान करने और करवाने की शपथ दिलवाई गई।
मतदाता जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता नारे लगाते हुए निकाली गई। स्वयं सहायता समूह महिलाओं ने व्यंजन और सलाद प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। बाकी समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मतदाता जागरूकता के आयोजन में डीपीसी आरएस सिंगार, सीईओ जनपद पीसी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में, बीआरसी झाबुआ शरद गुप्ता, एमडीएम प्रभारी अजय देशमुख, बीएससी मनोरमा सोनी, अब्दुल इदरीश खान, शिवेंद्र कुमार डेनियल, जन शिक्षक ब्रज किशोर सिंह सिकरवार, जुल्फिकार अली सय्यद, अजय परमार, समय सिंगाड, प्रेम सिंह बामनिया, रूप सिंह हिहोर और शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकास खंड स्तरीय आयोजन किया गया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |