झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
नाबालिग आदिवासी बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीड़िता के परिवार से मिले!
मंत्री नागरसिंह ने कहा-प्रशासन कार्रवाही कर रहा!
झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी खट्टाली में एक नाबालिक आदिवासी बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को अभिरक्षा में ले लिया है। घटना दो दिन पूर्व शुक्रवार की बताई गई है।
जोबट एसडीओ (पुलिस) नीरज नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार, 26 अप्रैल को पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ ग्राम बड़ी खट्टाली अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। लौटते समय खेत के किनारे बाथरूम करने के लिए रुकी। इस दौरान दो आरोपित जो कि दोनों नाबालिक है, इन्होंने पीड़िता को पकड़ लिया, जबकि दो सहेलियां वहां से भाग निकली।
दोनों आरोपितो ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं पास में पीड़िता की बुआ का घर भी था जो उसे ढूंढते हुए वहां पहुंची। घटना के बाद पीड़िता को जोबट हॉस्पिटल लेकर आया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
एसडीओपी ने बताया कि घटना में कुल तीन आरोपित है, एक आरोपित घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, लेकिन दो आरोपितो को भगाने में वह सहयोगी था।
एसडीओपी ने बताया कि पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने धारा 376बी, 376डी बी, 342, 354, 5एम/6, ई/6पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया, अलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल, वरिष्ठ नेता महेश पटेल आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़िता की दादी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद की बात कही।
इस्तीफे की मांग!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि जिस बच्ची के साथ यह घिनौना अपराध हुआ है, वह राजनीतिक संरक्षण है उस परिवारों को और भाजपा के मंत्री का। बीजेपी में अगर थोड़ी सी नैतिकता मर्यादा हो, मोहन यादवजी में तो मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।
मंत्री नागरसिंह ने कहा-
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अलीराजपुर विधायक व प्रदेश के वन मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है, उसके लिए कानून बना है, और कानून के तहत अलीराजपुर का प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |