झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला!
मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और झाबुआ विधायक के खिलाफ FIR दर्ज!
झाबुआ। सामूहित दुष्कर्म की पीडिता के परिवार से मिलकर पीडिता की पहचान उजागर करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया पर मामला दर्ज किया गया है। एक महिला की शिकायत के बाद कांग्रेस के दोनो नेताओं पर जोबट थाने में एफआईआर दर्ज कि गई है।
संगीता पति मुकेश बघेल 27, निवासी ग्राम पलासदा द्वारा जोबट थाने में आज एक शिकायत कि गई। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 28 अप्रैल रविवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया अलीराजपुर जिले के दौर पर प्रचार हेतु आये थे। उसी दिन आप दोनो पीडिता के घर पर अपने साथियों के साथ उनके घर पर गये तथा उनको मानसिक रूप से दबाव देकर प्रताडीत किया तथा पीडिता के घर काफी संख्या में लोगो को लेकर जाने पर पीडिता की पहचान को उजागर किया गया।
जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया द्वारा अपने टवीटर एकाउंट पर पीडिता के घर एवं परिवारजनों के फोटो अपलोड किये। इस तरह उनके द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन किया है।
अलीराजुपर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर जोबट थाने में मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ भादवि की धार 228ए, 23 पाक्सो एक्ट, 74 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |