झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
रतलाम लोकसभा सीट!
नाम वापसी के बाद इतने उम्मीदवार चुनावी मैदान में!
उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित!
झाबुआ। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में एक निर्दलीय उम्मीदवार की नाम वापसी के बाद 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। रतलाम संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन
एक निर्दलीय अभ्यर्थी दिनेश मईडा द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
यह उम्मीदवार मैदान में!
भारतीय जनता पार्टी से अनिता नागरसिंह चौहान को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को हाथी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को अलमारी, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को हॉकी और बॉल, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को फुल गोभी, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को गन्ना किसान, निर्दलीय कसना राणा पारगी को काँच का गिलास, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को सेब, निर्दलीय रंगला कलेश को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को नारियल फॉर्म और निर्दलीय सुरज भाभर को फुटबॉल खिलाडी चुनाव चिन्ह आवंटित हुए है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |