Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

लोकसभा निर्वाचन-2024
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-05-22T14:56:21Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

लोकसभा निर्वाचन-2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया!

अधिकारियों को दिए निर्देश!

झाबुआ। लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की  गणना 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज पर की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए।

रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को मतदान हुआ था। मतों की गिनती अगले माह 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलग-अलग कमरों में की जाएगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया गया।  
        
कलेक्टर द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये। 


कलेक्टर द्वारा सभी एंट्री गेट पर साईन एजेस लगाने, मतगणना स्थल के बाहर अनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, एंट्री व्यवस्था, मीडिया सेंटर की सम्पूर्ण व्यवस्था और निर्वाचन में लगी टीम के लिए भोजन एवं पेयजल व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।  
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  हरिशंकर विश्वकर्मा, एसडीओपी रुपरेखा यादव, डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...