Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

होम वोटिंग सुविधा का लिया लाभ!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-05-03T09:28:19Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

"होम वोटिंग" सुविधा का लिया लाभ!

107 वर्षीय महिला ने किया मतदान!

झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र की दो बुजुर्ग ग्रामीण महिलाओं ने "होम वोटिंग" सुविधा का लाभ लेकर मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होम वोटिंग सुविधा दी गई है। जिसका लाभ जिले में कई 
मतदाता ले रहे है।  

लोकसभा चुनाव में रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ विधानसभा में आज 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आवेदन पर मतदान दल के सदस्यों ने मतदाता के घर जाकर मतदान करवाया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र क्र. 193 (अजजा) में श्रीमती कालीबाई ने मतदान किया जिनकी उम्र 107 वर्ष है। एक अन्य 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती लाली बाई ने भी मतदान किया। ग्राम खेड़ी निवासी लाली बाई के घर पहुँचकर मतदान दल ने मतदान करवाया।


लोकसभा चुनाव में रतलाम संसदीय क्षेत्र में 13 मई  को मतदान होगा। उसी दिन मतदाताओं की जागरूकता देखने को मिलेगी। लेकिन, उसके पहले "होम वोटिंग" के माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा की जा रही वोटिंग मतदान के प्रति रुचि व जागरूकता से लगता है मतदान का प्रतिशत भी अच्छा होगा।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...