Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने आयुक्त को लिखा पत्र!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-05-27T07:15:06Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने आयुक्त को लिखा पत्र!

परीक्षा टाइम टेबिल पर करें पुनर्विचार! 

एक जुलाई से ही खोले जाएं विद्यालय! 

झाबुआ। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश एवं आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र  भोपाल को पत्र लिखकर कक्षा पांचवीं और आठवीं की पूरक/पुनः परीक्षा के टाइम टेबल पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि भीषण गर्मी में पूरा देश गर्म लू की चपेट में झुलस रहा है, जिससे दिन के समय का पारा 45 से बढ़कर 50 डिग्री को छूने के लिए बेताब हो रहा है। वहीं इस झुलसा देने वाली गर्मी में राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश पर प्रदेश में कक्षा पांचवीं आठवीं की पूरक /पुनः परीक्षा 3 से 8 जून तक आयोजित होने वाली है, जिसके परीक्षा केंद्र 10 से 20 किलोमीटर दूर तक बनाए गए हैं। इस तरह प्रदेश के नौनिहालों की सेहत से सरासर खिलवाड़ करने की कोशिश जा रही है। 


चुनाव के कारण शिक्षकों को नहीं मिला ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ! 
ट्रायबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, महासचिव मनीष पवार, शिरीन कुरैशी, उपाध्यक्ष प्रीति सूर्येश, अरुण कुशवाहा, मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी  ने बताया कि  प्रदेश में 13 मई तक हुए आम चुनाव एवं चुनाव के बाद मतगणना  प्रशिक्षण के कारण अधिकांश शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का कोई लाभ नहीं मिल सका। जिसके मद्देनजर एवं भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को 31 मई के स्थान पर 30 जून तक का अवकाश प्रदान किया जाना चाहिए तथा 1 जुलाई से विद्यालय की शुरुवात होना चाहिए। वैसे भी इस गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी कमी के चलते विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नगण्य रहने वाली है, ऐसे में शिक्षकों का विद्यालय में उपस्थित रहना औचित्यहीन होगा।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...