Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates
श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-06-24T12:51:21Z


पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट 
 
3 करोड 84 लाख से निर्माणाधीन स्कूल भवन में डीपीआर के अनुसार नहीं कर रहा था ठेकेदार काम !

विभाग ने जांच में पाया , लगना थे पेवर पर लग रही थी 10 एमएम की टाईल्स!

पिटोल । सरकार द्वारा पिटोल में छात्रों के लिये बनाऐ जा रहे नवीन हायर सेकेण्डरी स्कुल के निर्माण कार्य में कुलदीप चौधरी एण्ड कम्पनी द्वारा करवाऐ जा रहे निर्माण कार्य में पोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार काम नहीं करवाऐ जाने के चलते छात्र हीत में ग्रामीण भडके एवं घटीया फ्लोरिंग कार्य को रुकवाकर लोक निर्माण विभाग (भवन) के  एसडीओ मनोहर वसुनिया को अवगत करवाया।
         
मामले को तूल पकडता देख सोमवार को जिला प्रशासन की एक टीम  पिटोल निर्माणाधीन स्कुल भवन पर पहुंची जहां उन्होने ग्रामीणों से चर्चा की। भवन में अभी से आ रही दरारों व फ्लोरिंग का मुआयना किया जिसमें पाया कि फ्लोरिंग में पेवर की जगह 10 एमएम की टाईल्स लगाई जा रही थी जो कि डीपीआर के अनुसार नहीं थी। जिसको लेकर उन्होने आश्वस्त किया कि इसे बदलवाकर इसकी जगह मजबूत फ्लोरिंग करवाई जावेगी।
         
गोरतलब है कि जर्जर हो चुके विद्यालय भवन में जान जोखिम में डालकर पढने वाले छात्रों को बमुश्किल जनप्रतिनिधीयों ओर स्थानीय मीडिया के साझा प्रयासों से यह सौगात मिली है। 3 करोड 84 लाख रुपऐ जैसी बडी राशि मप्र सरकार द्वारा आवंटीत की गई हैै। जिससे कि उच्च गुणवत्ता वाला भवन निर्माण किया जा सके। बावजुद इसके जिम्मेदार इसमें भी पैसा बचाने की संभावनाऐं देख रहे है। डीपीआर के अनुसार सामग्रीयों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। क्रोम की जगह प्लास्टीक के हल्के नलों को लगाया गया है। बिजली के हल्के वायरों का उपयोग किया गया है।
                 
बिल्डिंग की दरारों में हो रही लीपा पोती!
घटिया हो रहे निर्माण के मामले को प्रकाश में आने के बाद ठेकेदार द्वारा दरारों पर पुट्टी चढाकर उन्हें छुपाया जा रहा है। ताकी किसी प्रकार की जांच के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिले। क्या इस तरह से छुपाई जा रही दरारें भवन के भविष्य का स्थाई समाधान है घ् ग्रामीणों की मांग है कि मामले को गंभीरता से लेकर आगामी समय में यदि भवन में ओर अधिक कमियां पाई जाती है तो जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाना चाहिये।
               
ये अधिकारी पहुंचे थे यहां!
सोमवार को सहायक आयुक्त निशा मेहरा, तहसीलदार संजय पी गर्ग, कार्यकारी अभियंता पी डब्ल्युडी एएस भिडे, एसडीओ मनोहर वसुनिया ने यहां आकर मौका मुआयना किया व ठेकेदार को निर्देशित किया कि यहां टाईल्स की जगह पेवर लगवाऐं। साथ ही यह भी कहा कि निर्माण में बरती जा रही कोताही की भी जांच करवाई जावेगी। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं किया जावेगा।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...