झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
जनशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न!
झाबुआ। जिले के जन शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 24 जून से 28 जून तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नीमच डाइट में प्राचार्य सी. पी. शर्मा के मार्गदर्शन संपन्न हुआ।
राज्य शिक्षा केंद्र के पत्रतानुसार एवं निर्देश मे झाबुआ जिले के जनशिक्षकों को नीमच डाइट के मेंटर द्वारा FLN मिशन अंकुर योजना अंतर्गत FLN, निपुण भारत, मेंटरिंग करने के तरीके तथा विषय वार क्रमशः हिंदी, गणित ,एवं अंग्रेजी, की मूलभूत दक्षताओं का आकलन करवाना तथा पोर्टल एंट्री से संबंधित सफल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें झाबुआ जिले से FLN मिशन अंकुर योजना अंतर्गत FLN प्रभारी खुशबू प्रधान के सफल नेतृत्व में झाबुआ जिले के समस्त जन शिक्षक सम्मिलित होकर सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण मे झाबुआ जिले के जनशिक्षक दिनेश बघेल, अजय परमार, रमसू अमलीयार, रूपसिंह हिहोर, प्रेम सिंह बामनिया, हरीश कटारा, सुभाष राजपूत, किशोर खतेड़िया , रमेश भुरिया, जुल्फिकार अली सैयद, कमेश सिंगार, ऋषि नायक, ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार, दीपेश कटारा, नरेन्द्र ठाकुर, विनोद खतेड़िया, मंगल सिंह मोहनिया, नज़रू मेडा, राकेश सिंगार,संजय परमार, आदि 87 जनशिक्षकों ने सहभागिता की।
उक्त प्रशिक्षण से जनशिक्षकों मे नई ऊर्जा का निर्माण हुआ व ख़ुशी जाहिर करते हुए नीमच डाइट का आभार माना। साथ ही डाइट, व समस्त मास्टर ट्रैनर को प्रतिक चिन्ह भेट की आवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था बहुत ही सुंदर रहा जिसकी प्रसंशा सभी के द्वारा की गईं। उक्त प्रशिक्षण से झाबुआ जिले की मेन्टरिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी जिसका फायदा समस्त संस्थाओ को मिलेगा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |