Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

प्रशिक्षु पटवारियों का विदाई समारोह।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-07-06T12:46:52Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

प्रशिक्षु पटवारियों का विदाई समारोह।

हमें निष्पक्ष, ईमानदारी और नैतिकता के साथ काम करना चाहिए - श्री मुलेवा

झाबुआ।  जिले हेतु चयनीत 102 पटवारियों का चार माह का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण होने के उपरांत आज उन्हें दो माह के व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु  हल्के आवंटित कर तहसीलों मे वरिष्ठ पटवारियों के सानिध्य मे व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु समारोह पूर्वक विदाई दी गई।

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मे विगत चार माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पटवारियो के लिये खुशी का अवसर था। सफलतापूर्वक सैद्धान्तिक प्रशिक्षण पूर्ण होने की खुशी उनके चेहरे पर थी। वहीं साथियो से बिछडने का गम भी था।

विदाई समारोह मे मुुख्य अतिथि पवन कुमार वास्केल अधीक्षक भू-अभिलेख, विशेष अतिथि प्राचार्य गरीश गुप्ता, सहायक अधीक्षक नमीता राठौर, पटवारी संघ के अखिलेश मुलेवा, कर्मचारी अधिकारी संगठन के गजराज दातला थे। इस अवसर पर अतिथियो के द्वारा नवीन पटवारियो को प्रभावी मार्गदर्शन दिया गया।

प्राचार्य श्री  गुप्ता ने संबोधित करते हुए नवीन पटवारी को बताया कि उनका प्रशिक्षण समाप्त नहीं हो रहा है। उनका प्रशिक्षण अब शुरू हो रहा है और उन्ह भविष्य नीत नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए वह लोग तैयार रहे और सीखने के लिए कोशिश करते रहें। 

अधीक्षक भू-अभिलेख पवन कुमार वास्केल ने कहा कि आप लोगों ने जिस एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है आने वाले भविष्य में वह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। 

प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने अपने नवीन पटवारी साथियो  को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारी का पद बहुत जवाबदारी वाला पद होता है, हम शासन और किसानों के बीच की महत्वपूर्ण कडी है ओर उनके प्रति जवाबदार भी है। 

उन्होंने ने कहा कि शासन की योजनाओ को किसानो तक पहुचाने मे हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शासन की योजनाओ को ग्रामीण किसानो तक पहुचाने मे हमे जो दायित्व दिया जाता है उसका हमे तत्परता पूर्वक पालन करना चाहिए। 

योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें क्षैत्र मे निष्पक्ष कार्य करना और वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा समय पर सौपे गये कार्यो का निर्वहन निर्देशानुसार संपूर्ण ईमानदारी एवं नैतिकता के साथ करना चाहिए। 

श्री मुलेवा ने कहा कि आप लोगो का भविष्य काफी उज्जवल है और आप लोग नवीन तकनीक को सीखने के लिए बिना किसाी संकोच के अपने वरिष्ठ पटवारीयो से मार्गदर्शन कहीं कभी भी कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। 

कर्मचारी अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह दातला ने अपने उदबोधन मे पटवारियो को शासन के दिशा निर्देश कर्मचारियो को मिलने वाली सुविधा के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

सहायक अधीक्षक नमीता राठौर ने अपने संबोधन मे पटवारी प्रतिवेदन और जांच प्रतिवेदन कैसे दिये जाय ताकि किसी भी किसान का अहित नही हो सके इसके बारे में बताया। 

प्रशिक्षक हेमराज गवली ने भी अपने-अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताया और नई चुनौतियो का सामना कैसे किया जाय इस बारे मे विस्तार से बताया गया। 

प्रशिक्षक सुनील डावर, रमनलाल हाडा एव ने भी नवीन पटवारियो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 
अतिथियो और पटवारियो ने कालेज प्रांगण मे पौधारोपण किया। पटवारी जगदीश के द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत गाकर कार्यक्रम मे नवनी उर्जा का संचार किया।



इस अवसर पर संदीप पंवार, भानुप्रताप सिंह ने अपनी स्वरचित रचना का पाठ किया। अश्विन चौहान प्रशिक्षण अवधि मे किये गये कार्यो का फिल्म के माध्यम से प्रसारण किया गया। अनेक साथियो ने गीत गजल के माध्यक से रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा भगत ने किया। आभार गोविंद भाटी के ने माना।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...