झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ उत्सव का शुभारंभ!
विद्या, ज्ञान के साथ उपलब्धि हासिल करने का नाम है - शिक्षाविद् डाॅ. त्रिवेदी
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डाॅ. के.के. त्रिवेदी, डाॅ. प्रदीप संघवी, किरण शर्मा व महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. दिनेश कटारा ने की।
उत्सव के शुभारंभ में नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय परिवार द्वारा तिलक लगाकर व गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया गया।
अतिथियों व महाविद्यालय परिवार द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा अर्चना कर उत्सव की शुरूआत की।
बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. तनिषा गौस्वामी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डाॅ. कटारा ने अपने अध्यक्ष उदबोधन में नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया। आपने बताया कि शासकीय कन्या महाविद्यालय जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय है। अतः महाविद्यालय परिवार छात्राओं के सर्वांगण विकास हेतू कृत संकल्पित है। डाॅ. कटारा ने महाविद्यालय का उद्देश्य व सुविधाओं का वर्णन करते हुए छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षाविद श्रीमति शर्मा ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा की आप पर समाज व परिवार की दौहरी जिम्मेदारी है। अतः उचित व अनुचित का ध्यान रखते हुए मोबाईल के दुरूपयोग के प्रति आगाह किया। श्रीमती शर्मा ने संगीत व कला को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने नवप्रवेशित छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
डाॅ. संघवी ने नई शिक्षा निति पर प्रकाश डालते हुए कहा जो आपका मन करे उस फिल्ड में अच्छे-से-अच्छा प्रयास कर देश के नव निर्माण में सहयोग प्रदान करें, आप देश का भविष्य हो मैं आपको नमन करता हॅंू।
शिक्षाविद डाॅ. त्रिवेदी ने अपने उद्भोदन में भारतीय संस्कृति व प्राचीन व आधुनिक शिक्षा पद्धती पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्या ज्ञान के साथ उपलब्धि हासिल करने का नाम है। आपने विद्यालय का अर्थ व शिक्षक के महत्ता नवप्रवेशित छात्राओं को बताई है, साथ ही नई शिक्षा नीति के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में छात्राओं व अतिथियों को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर हर संकाय अध्यक्ष ने अपने संकाय व विषय की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. लोकेन्द्रसिंह झाला ने किया।
कार्यक्रम में डाॅ. सारिका डुडवे, डाॅ. प्रकाश अलंसे. डाॅ. बी.एस. बघेल, डाॅ. विद्या चौहान, डाॅ. प्रीति समदरिया, डाॅ. प्रियंका भालिया, डाॅ. रिद्धी महेश्वरी, तारा बिलवाल, अजय बैरागी, मुनसिंह परमार, प्रकाश मैड़ा, सरिता भगोरा, जयश्री जोशी, रामसिंह गणावा, पार्वती हिहोर, रमेश डामोर, अशोक बामनिया सहित बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्राऐं उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |