झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
शासकीय कन्या महाविद्यालय के दीक्षारम्भ समारोह का समापन!
अनुशासित जीवन जियें ओर देश के अच्छे नागरिक बने - श्री शुक्ल!
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह का समापन आज किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल थे। विशेष अतिथि ओम शर्मा , डॉक्टर अंजना सोलंकी, भारती सोनी , अर्चना राठौर, ज्योति त्रिवेदी, डॉक्टर रिता गणावा ,एसडीओपी रूपरेखा यादव थे।
अतिथियों ने मां सरस्वती की आराधना की। प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आपने कहा कि शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिए यह सौभाग्य का दिन है कि आज दीक्षारम्भ समारोह के समापन सत्र में जिले के विभिन्न पदों पर आसीन मात्र शक्तियां, समाज सेवी, शिक्षाविद व जिले के पुलिस कप्तान हमारे बीच उपस्थित है । मैं आपका स्वागत करता हूं साथ ही नव प्रवेशित छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करता हूं।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने नव प्रवेशित छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा विगत दिवस लागु भारतीय न्याय सहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी दी। नारी सुरक्षा कानून पर प्रकाश डाला। आपने छात्राओं से अच्छा नागरिक बनने व अनुशासन में रहने का आह्वान किया।
श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खूब मन लगाकर पढो व माता पिता , समाज व देश का नाम रौशन करो।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी ने कहा कि आपका काम पढना है ओर आप मन लगा के पढो ओर देश का नाम रोशन करो।
डाॅक्टर श्रीमती सोलंकी ने कहा कि नारी समाज के निर्माण की शक्ति है, वो जड़ है जिस पर ये सुंदर संसार खड़ा है, वो नींव की पत्थर है, आपने नारी शक्ति की महिमा का बखान करते हुए कहा कि डर छिछक का त्याग कर गर्व से कहो कि 'में निर्माण करता हूँ मैं निर्मात्री हूँ।
श्रीमती राठौर ने कहा कि शिक्षा की ज्योति से अंधकार के तम का नाश कर दो ये विद्यार्थी समय अपने आपको साबित करने का समाज में स्थान बनाने का समय है। इसका सदुपयोग करो।
श्रीमती सोनी ने छात्राओं से कहा कि चाहे कितना ही पढ़ लो पर हमारी संस्कृति को नहीं छोडना, विज्ञान कला संस्कृति और सम्मान हमारे गौरव है सदा इनकी रक्षा करो। आपने गुरु को पुज्यनीय बताया।
डाॅक्टर गणावा ने छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में ध्यान में रखकर विषय चयन की बात कही, आपने कहा कि सर्वप्रथम लक्ष्य बनाओं और जी जान से उसको पुरा करने में जुट जाओ।
कार्यक्रम में सम्पन्न क्रिडा प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय व जिला स्तरित व सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को अतिथियों ने शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय परिसर में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला व डाॅक्टर प्रिती समदरियां ने किया व आभार महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डुडवे ने माना।
इस अवसर पर डाॅक्टर बी.एस. बघेल, डाॅक्टर विद्या चौहान, डाॅक्टर प्रियंका भालिया डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी तारा बिलवाल, प्रकाश मैडा, पार्वती हिहोर, जयश्री जोशी, सरिता भगोरा, राम सिंह गणावा, रमेश भागों सहित बडी सख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |