झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्याख्यान माला आयोजित।
भगवान श्री कृष्ण ज्ञान योग, भक्ति योग, कर्म योग व राजयोग के प्रतिपादक है - महंत श्री बैरागी
झाबुआ। "कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन" कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है , कर्म के फलों में कभी नहीं , इसीलिए कर्म को फल के लिए मत करो। भगवान श्री कृष्णा ज्ञान योग भक्ति योग कर्म योग व राजयोग के प्रतिपादक है।
उक्त विचार झाबुआ के प्रसिद्ध राधा कृष्ण सरकार मंदिर के महंत श्री अजय बैरागी ने व्यक्त किए। शासकीय कन्या महाविद्यालय में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर "भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन व भारतीय विशिष्ट परंपरा "विषय पर आयोजित व्याख्यान माला में बतौर मुख्य वक्ता श्री बैरागी ने कहा कि भारतीय सनातन परंपरा में श्री कृष्ण को श्री विष्णु का अवतार माना गया है।
श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व एवं कृतित्व इतना विशाल एवं व्यापक है कि उन्हें पूर्ण अवतार भी कहा गया है। भगवान श्री कृष्णा ज्ञान योग भक्ति योग कर्म योग व राजयोग के प्रतिपादक है, वे शरणागत वत्सल है ,वे प्रेम के आदर्श है।
राधा रानी के संग आपका रास भक्ति रस का अद्भुत उदाहरण है। आपने मित्रता का अनुपम उदाहरण पेश किया अपने मित्र सुदामा के लिए अपना सर्वस्व लुटा दीया, भगवान कृष्ण ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है , कृष्ण नाम जप का फल सहस्रो अश्वमेध यज्ञ के फल से भी श्रेष्ठ है।
नाम जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है समस्त यज्ञ लाखों व्रत तीर्थ स्नान सभी प्रकार के तप उपवास ,सहस्त्र वेद पाठ इन सभी का फल केवल ओर केवल श्री कृष्ण नाम जप से ही मिल जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दिनेश कटारा ने की अपने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण का संपूर्ण चरित्र युवा पीढ़ी के लिए आदर्श उदाहरण है भगवान श्री कृष्ण सनातन संस्कृति का आधार है हम सब के आराध्य हैं जन्माष्टमी पर्व तो सौहार्द का पर्व है में आप सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हू।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर दिनेश कटारा ने महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य वक्ता मंहत अजय बैरागी का स्वागत किया। संचालन डाॅक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला ने किया आपने बीच- बीच में श्री कृष्ण के प्रसंगों को सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम को डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी ने भी सम्बोधित किया अन्त में आभार महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डूडवे ने व्यक्त किया।
डाॅक्टर प्रकाश अलन्से, डाॅक्टर बी.एस. बघेल, डाॅक्टर विध्या चौहान, डाॅक्टर प्रियंका भालिया सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |