Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नशा मुक्ति कार्यशाला सम्पन्न।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-08-12T11:55:22Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित।

झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबिन क्लब के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीमी निर्मल निदेशक सारा सेवा संस्थान थे। अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर दिनेश कटारा ने की।

मुख्य अतिथि श्री जीमी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति  पूंज है अत: इस शक्ति का सकारात्मक उपयोग देश के विकास में करना उनका उद्देश्य होना चाहिए।

छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते हूए नशे के नुकसान व होने वाली बिमारियों पर प्रकाश डाला। आपने नशा मुक्ति के पेंपलेट वितरित किये तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व रेडरिबिन क्लब के सदस्यों द्वारा इन पेम्पलेट को महाविद्यालय में चस्पा किये तथा उनके ग्रह गाँव में भी चस्पा किये गये। 

डॉ प्रीति त्रिपाठी ने छात्राओं और समस्त स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. निलम झाडियाँ दीपशिखा परमार द्वितीय व शैजल ढाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,स्लोगन प्रतियोगिता में एतरी कटारा प्रथम प्रियंका कटारा द्वितीय व दीपशिखा परमार तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में पायल परमार प्रथम सीता अमलियार द्वितीय व प्रियंका चरपोटा तृतीय रहे।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ प्रीति त्रिपाठी ने किया और आभार डॉ लोकेन्द्र सिंह झाला ने माना।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...