पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
सराफा व्यापारी के यहां लाखों के जेवरात की चोरी।
संकरी गली में ग्रील काटकर दुकान में किया था प्रवेश।
पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुँचे।
पिटोल । रविवार रात पिटोल कस्बे में कुंदनपुर चोराहे पर स्थित चांदी के बडे व्यापारी एवं भाजपा नेता जगदीश बडदवाल के यहां दुकान में घुसकर चोरों ने तकरीबन 20 किलो चांदी के गहनों एवं 50 से 60 ग्राम के सोने के जेवरातों पर हाथ साफ किया। जिसकी अनुमानित कीमत 14 से 17 लाख के आसपास बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दो मकानों के बीच एक ऐसी गली जहां से एक आदमी आसानी से आना जाना भी नहीं कर सकता वहां शातिर चोरो ने रेकी कर मकान की दीवार में लगी लोहे की मजबूत सरियों से बनी खिडकी को आसानी से काटकर दुकान में प्रवेश किया एवं दो लोगों ने तकरीबन आधे घंटे तक दुकान के अलग अलग ड्राज के ताले तोडे उनमें रखे जेवरात खंगाले पश्चात उन्हें लेकर रफुचक्कर हो गऐ।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो व्यक्ति सामान खंगालनें के बाद उन्हें एक थेली में भर कर बाहर खडे उनके साथियों को देते रहे बाद में वे उन्हें लेकर वहां से फरार हो गऐ। घटना देर रात 3 से चार बजे के दरम्यानी बताई जा रही है।
लाख दिखाई चतुराई पर हो गऐ केद।
शातिर चोरों ने पहले वहां लगे सीसीटीवी सिस्टम को पूरी तरह डिसकनेक्ट किया किंतु यहां उनकी शातीरता ने धोखा दिया एक केमरा जो किसी अन्य जगह लगा था उसे वे नहीं काट पाऐ व सारा घटना क्रम केमरे में केद हो गया जो अब आगे इन बदमाशों के गले की फांस बनेगा।
घटना की सुचना के बाद से ही सारा पुलिस महकम्मा मौके पर डटा रहा एक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचते रहे। घटना को गंभीरता से लेते हुवे बारीकियों से जांच की जा रही है। पुलिस डाॅग बुलवाया गया। सायबर सेल को सक्रिय की गई।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल भी मौके पर पहुंचे भाजपा नेता एवं चांदी व्यापारी जगदीश बडदवाल से घटना की जानकारी ली एवं जल्द घटना को ट्रेस करने का आश्वासन भी दिया।
इधर सुबह से ही एसडीओपी रुपरेखा यादव, थाना प्रभारी भास्करे, निरिक्षक दिनेश शर्मा, पिटोल चैकी प्रभारी पल्लवी भांवर अपनी टीम के साथ घटना स्थल एवं उसके आसपास की जगहों पर तफ्तीश करते नजर आऐ। फिंगर प्रिन्टस भी लिये गऐ।
भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भुरिया ने यहां आकर पुलिस अधिक्षक से चर्चा कर चोरी की वारदात में लिप्त आरोपियों को शीघ्र पकडने के लिये अपील की। चोरी की वारदात से क्षुब्ध ग्रामीण लगातार मौके पर डटे रहे। कुछ दिनों पहले इसी चोराहे से बाईक चोरी की घटना भी हुई थी जिसे अब तक नहीं पकडा जा सका है। जिसको लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया।
9 साल पहले भी जगदीश बडदवाल को ही बनाया था निशाना।
सन 2015 में जगदीश के घर पर डकेती की घटना को अंजाम दिया था । रात को पिछले दरवाजे का ताला तोडकर डकेतों ने घर में प्रवेश कर लाखों रुपऐ की चांदी लुटी थी एवं बडदवाल की पत्नि को सिर में लोहे की राॅड से हमला कर घायल किया था। पत्नि लहुलुहान होकर सिंर में 6 टांके आऐ थे। बाद में आरोपियों की धर पकड की गई जो कि धार जिले के टांडा क्षैत्र के बताऐ गऐ थे। जगदीश बडदवाल की रिपोर्ट पर से पिटोल चोकी में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
फोटो - पिटोल में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अधिक्षक व अधिकारी जुटे रहे जांच में ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |