Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

विधायक डाॅ. भूरिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-08-21T11:02:36Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

जमीन अधिग्रहण की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक डाॅ. भूरिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र! 

प्रशासन ने दिया जवाब! 

झाबुआ। जिले की रानापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की जमीन, खदान के लिए अधिग्रहण किए जाने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस विधायक डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा। विधायक के पत्र के जवाब में प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया की प्रशासन द्वारा अधिग्रहण जैसी कोई कार्रवाही नहीं  की जा रही है।

विधायक डाॅ. भूरिया ने आज कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा की रानापुर जनपद पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि ग्राम भूतखेडी, सालरपाडा, मातासुला सहित अन्य ग्रामों की जमीन एक खदान के लिए अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसी किसी भी अधिग्रहण की प्रक्रिया जो प्रभावित ग्रामवासियों के बिना सहमति और उनके उचित पुनर्वास के बिना की जा रही हैै उसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। 

डाॅ. भूरिया ने कहा कि यदि इस प्रकार की कार्यवाही बिना उचित विचार और संवाद के आगे बढाई जाती है, तो हम मजबूर होकर जमीन पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे। डाॅ. भूरिया ने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप कर स्पष्टीकरण देने को कहा है। 


पूरे मामले में झाबुआ एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही है कि प्रशासन द्वारा रानापुर क्षेत्र में भूतखेडी, सालरपाडा, मातासुला पंचायत क्षेत्र की जमीनों को खनिज हेतु नीलाम कर ग्रामीणों को जमीनों से बेदखल करने की तैयारी हो रही है, जो कि पूर्णतः निराधार है। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, ना ही ऐसी कोई कार्यवाही की जा रही है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...