झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
शिक्षको की समस्याओं को लेकर म.प्र. शिक्षक संघ ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन।
झाबुआ। जिले के प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह के प्रथम आगमन पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने पुष्पमाला से स्वागत कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
जिला और प्रान्त स्तर की समस्या से अवगत कराया।
जिला स्तर की शिक्षको की अनेक समस्याओं के ज्ञापन में प्रमुख रूप से 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले उच्चश्रेणी शिक्षक ,सहायक शिक्षक व अध्यापक संवर्ग को चतुर्थ क्रमोन्नति के आदेश जारी करने , अनुकंपा नियुक्ति बी.एड. व पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की करने, हायर सेकेन्डरी और हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य संस्था के वरिष्ठ शिक्षक को बनाया जाने , समस्त शिक्षक वर्ग के पात्रतानुसार समयमान क्रमोन्नति व उच्च पदनाम के शासन निर्देशानुसार आदेश अतिशीघ्र निर्देश जारी करने ,ग्रीष्मकालीन अवकाश मे कार्य करने वाले शिक्षको की सेवापुस्तिका मे इन्द्राज करने के अधिकार आहरण सवितरण अधिकारी को देने, प्रदेश स्तर मे लंबित उच्च पदनाम की सूची 1अप्रेल 2024की वरिष्ठता सूची के आधार पर जारी की जाये एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराया।
ज्ञापन देते समय संभागीय अध्यक्ष अनिल कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पंचाल, सचिव भारतसिह चोहान, मोहनलाल राठोर,विजय जैन , संजय जैन, दशमसिह चोहान ,श्री मकवाना ,कीर्ति देवल, रामा तहसील अध्यक्ष गुलसिह भूरिया व जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |