झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक जिमी निर्मल , निदेशक सारा सेवा संस्थान एवं कुमारी बबीता भईङंया थे।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डाॅक्टर दिनेश कटारा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि अध्ययन के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना नयी शिक्षा निति का मुख्य उद्देश्य है। झाबुआ जिले की पहचान कडकनाथ से है। अतःमुर्गी पालन के क्षेत्र में रोजगार के प्रचुर अवसर है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा मुर्गीपालन कैसे किया जाता है इसकी लागत कितनी होती है इससे आप अपना स्वरोजगार कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की और प्रशिक्षण लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ सारिका डूडवे, डॉ प्रकाश अलन्से , ङा विद्या चौहान, डाॅ. प्रिती समदरियां, डॉ. प्रियंका भालिया, डॉ. रिद्धि महेश्वरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एस. बघेल ने किया व आभार डॉ. लोकेंद्रसिंह झाला ने माना।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |