Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

आयुष विभाग के स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने लिया लाभ।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-09-06T08:35:28Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर में 205 मरीजों का किया उपचार।

झाबुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढेकल बड़ी में गुरुवार को आयुष विभाग द्वारा जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर गठिया रोग,शुगर, बी.पी. , पेट एवं आंखो संबंधित बीमारी व अन्य बीमारी का उपचार एवं पोषण वाटिका प्रदर्शनी लगाई गई।

शिविर में निशुल्क औषधि वितरण कर वृद्धा अवस्था में लेने वाले आहार विहार की जानकारी प्रदान कर औषधि पोधो का वितरण किया गया । शिविर मैं 205 मरीजों को चिकित्सीय लाभ दिया गया ।


जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में डॉ. कैलाश पाटीदार, डॉ. सुनिता खराडीया, डॉ. जितेन्द्र मेवाड़ , सुनिता दीक्षित, माजम भूरिया, ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सेवा दी गई।

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...