झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर में 205 मरीजों का किया उपचार।
झाबुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढेकल बड़ी में गुरुवार को आयुष विभाग द्वारा जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर गठिया रोग,शुगर, बी.पी. , पेट एवं आंखो संबंधित बीमारी व अन्य बीमारी का उपचार एवं पोषण वाटिका प्रदर्शनी लगाई गई।
शिविर में निशुल्क औषधि वितरण कर वृद्धा अवस्था में लेने वाले आहार विहार की जानकारी प्रदान कर औषधि पोधो का वितरण किया गया । शिविर मैं 205 मरीजों को चिकित्सीय लाभ दिया गया ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में डॉ. कैलाश पाटीदार, डॉ. सुनिता खराडीया, डॉ. जितेन्द्र मेवाड़ , सुनिता दीक्षित, माजम भूरिया, ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सेवा दी गई।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |