झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
शा. कन्या महाविद्यालय ने ग्राम धरमपुरी में "समग्र विकास कार्यक्रम" का आयोजन किया।
शैक्षणिक सामग्री का किया वितरण।
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा ग्राम धरमपुरी में 'समग्र विकास' कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया। उक्त ग्राम को महाविद्यालय द्वारा गोद लिया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. दिनेश कटारा व ग्राम की सरपंच बीजु मैडा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्राचार्य श्री कटारा ने ग्रामीणजनों को शासन की महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी। आपने स्थानीय भीली भाषा में बातचीत कर ग्रामीणजनो का मन मौह लिया। अपने उदबोधन में कहा कि गोद ग्राम की संकल्पना के पीछे शासन का उद्देश्य है कि छात्रों में न सिर्फ समाज सेवा की भावना पैदा हो बल्कि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश ओर जीवन शैली से रूबरू हो साथ ही छात्राओं के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति सतत् अभियान चले। स्वच्छता जागरूकता की बात करते हुए आपने कहा कि यदि ग्राम स्वच्छ रहेंगे तो पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा।
महाविद्यालय के गोद ग्राम प्रभारी डाॅ. लोकेन्द्र सिंह झाला ने कहा कि गोद ग्राम की संकल्पना तभी सार्थक होगी जब महाविद्यालय के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी सहयोग करे। जिससे शासन का उद्देश्य पुरा हो सके व ग्राम सीधे तोर पर विकास की मुख्य धारा से जुड जाए।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिती समदरिया ने कहा कि कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है। क्योंकि एक स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार का निर्माण करती है, आपने महिला साक्षरता व उच्च शिक्षा हेतु महिलाओं को जागृत करने का निवेदन किया।आपने रेड रिबिन क्लब के बैनर तले एड्स से बचाव की जानकारी भी उपस्थित जन समुदाय को दी।
महाविद्यालय के ईको क्लब के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें महाविद्यालय परिवार सरपंच, सचिव सहित उपस्थित ग्रामीण जनों ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा बच्चो को काॅपी, पेन, पेन्सिल, स्केच पेन, बिस्कुट, चाकलेट, चिप्स, केले आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ईको क्लब प्रभारी डाॅ. प्रकाश अलन्से,डाॅ. बी.एस. बघेल,डाॅ. विद्या चौहान, डाॅ. प्रियंका भालिया, डाॅ. रिद्धि माहेश्वरी, तारा बिलवाल, मुनसिह परमार, प्रकाश मैडा, रामसिंह गणावा, पार्वती हिहोर, सरिता भगोरा, जय श्री जोशी, ग्राम धरमपुरी सचिव, प्राथ. स्कुल की प्रधानाचार्य श्रीमती बारिया सहित बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गोद ग्राम प्रभारी अधिकारी डाॅ. लोकेन्द्र सिंह झाला ने किया व आभार महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डूडवे ने माना।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |