Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-09-14T15:43:55Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

गायत्री परिवार का एक दिवसीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

झाबुआ। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर गायत्री शक्तिपीठ, काॅलेज मार्ग पर आयोजित किया गया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के प्रतिनिधि उपझोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा एवं मोहन सिंह सिसोदिया ने तहसील प्रभारी एवं सक्रिय परिजनों को प्रशिक्षण दिया।  

उपझोन प्रभारी श्री शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि गायत्री परिवार का संगठन भावनाशील, विवेकवान और संवेदनशील परिजनों का संगठन है। संगठन भीड का नाम नहीं है। जिसका लक्ष्य एक हो, विचार एक हो, और एक उददेश्य एक हो उसी का नाम संगठन है। गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखीत साहित्य को घर-घर स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगें।

प्रशिक्षण देते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि संगठन में रहना जरूरी है। इससे एक साथ बैठने के प्रवृत्ती जागृत होती है। वर्ष 2026 मातृशक्ति श्रृद्वांजलि एवं अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शांतिकुंज की योजना के अनुसार भारत के प्रत्येक पंचायत में गायत्री महाशक्ति को स्थापित करने एवं संगठन को विस्तार देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं पूज्य गुरूदेव के उददेश्य को पूर्ण करने के लिए कार्यकर्ताओं, परिजनों को प्रेरित किया। जिला समन्वयक घनश्याम वैरागी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर का शुभारंभ देवस्थापना के चित्र की पूजा व माल्यापर्ण के साथ किया गया। प्रज्ञा गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

प्रशिक्षण शिविर में थांदला तहसील संयोजक अंतरसिंह रावत, पेटलावद नीरज पटेल, मेघनगर से जोखला भाई, रानापुर से जगदीश शर्मा, खवासा से राजाराम कटारा, एसएस पुरोहित, नारी जागरण जिला संयोजिका नलिनी वैरागी, मनीषा दुबे, प्रेमलता शुक्ला, नम्रता शेखावत, ललीता वर्मा, मनोरमा डाबर, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...