ग्रामीण अंचलों की बिजली 6 घंटे रहेगी बंद।
पिटोल। 25 सितंबर बुधवार को 33 केवी हाई टेंशन लाइन में मेंटेनेंस की वजह से पिटोल ग्रीड से संचालित होने वाले 25 गांवो की बिजली 6 घंटे से अधिक बंद रहेगी
उक्त जानकारी देते हुए कनिष्ठ यंत्री सुनील मंडलोई (म.प्र.प. क्षेत्र वि.वि कंपनी) ने बताया कि उक्त 33 के वी हाई टेंशन लाइन के तार खींचे जाने हैं जिसमें 6 घंटे से अधिक का वक्त लग सकता है!
इन गांवो की बिजली रहेगी बंद।
पिटोल, भीमफलिया,कालिया छोटा एवं कालिया बड़ा , कालाखुंट ,भाजीडुंगरा , पांच का नाका , बावड़ी बड़ी , बावडी छोटी छालकिया , टिटकीखेड़ा , घाटिया, नागनखेड़ी , रेंतालुंजा, मंडली छोटी, मंडली बड़ी ,चोरा , खेडी, मोद, मसूरिया ,बलवन, काछला, गेहलर बड़ी ,गेहलर छोटी ,कुंडला एवं पिटोल ग्रीड से जुड़े अन्य ग्रामो की सप्लाई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कुल 6 घंटे विद्युत सप्लाय बंद रहेगी! समय को आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |