कांग्रेस को मजबुत करना हम सभी का दायित्व हैं,
पार्टी का पुराना वैभव लौटाना है ; संजय दत्त
झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव संजय दत्त ने बुधवार को जिले की तीनों विधानसभा में दौरा किया। विधानसभा अन्तर्गत आने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटीयों की विधानसभा मुख्यालय पर संयुक्त बैठक ली गई। साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारीयों को कांग्रेस की आगामी कार्यक्रम एवं कांग्रेस पार्टी को मजबुती प्रदान करने के सबंध में निर्देश प्रदान किये गये।
सर्व प्रथम पेटलावद और थांदला में बैठक करने के पश्चात झाबुआ पहुँचे जहां विधायक कार्यालय पर झाबुआ, रानापुर , बोरी, कल्याणपुरा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के महा सचिव ने श्री दत्त ने सम्बोधित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले में कांग्रेस मजुबत है। यहां का नाम पुरे देश में लिया जाता रहा है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडके, सोनिया गांधी, राहूल गांधी चाहते है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लाक , मंडल सेक्टर हर स्तर पर मजबुत हो और उसके लिए कार्यकर्ता जिम्मेदारी है।
श्री दत्त ने कहा , केन्द्रीय नेतृत्व चाहता है कि कांग्रेस पार्टी को पुराना वैभव प्राप्त हो। इस हेतु प्रत्येक ब्लाक में हर माह ब्लाक कांग्रेस की बैठक हो । तथा कांग्रेस का नाम जो झाबुआ जिले में चलता था वह पुनः कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में प्राप्त हो।
सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाना है।विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की अनेक नाकामीयां है वे लोगों के सामने लाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है। सरकार ने मुख्यमंत्री मंत्री कृषक मित्र योजना अन्तर्गत बिजली के ट्रास्फार्मर के नाम पर झुठ बोलकर पैसा जमा करा लिया किन्तु एक साल से अधिक हो जाने के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिला और सरकार ने गरीबों का लाखो करोडो रूपया अपने खाते में जमा कर लिया।
इसी प्रकार लाडली बहना के नाम पर सरकार बनी किन्तु अब नये नाम उसमें जोडे नहीं जा रहे है, अतिवृष्टी से फसलें नष्ट हो गयी किन्तु किसानों को आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बंद कर दी। अतिथि शिक्षक अपना हक मागने पर लाठियां खा रहे है प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ बढा है।
प्रदेश सचिव निर्मल मेहता ने सम्बोधीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें अपने गांव के हर व्यक्ति की बात सुने छोटे छोटे गरीब व्यक्ति की सेवा करें उसकी समस्या का हल करें तभी कांग्रेस मजबुत होगी।
कांतिलाल भूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप अपने गांव के नये कार्यकर्ता जोडे उन्हे कांग्रेस पार्टी की नीतिरिती बताएं सभी को मिलजुल कर काम करने समझाईस दी गुटबाजी से दूर रहने की सलाह दी। आम जनता गरीब व्यक्ति की मदद करे।
इस अवसर पर सोनल भाभर जिला पंचायत अध्यक्ष , बोरी ब्लाक अध्यक्ष गुलसिंह अमलियार, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता मोहनिया ने भी सम्बोधित किया।
महिला कांग्रेस के पदाधिकारी पद्वमनीदेवी पारा,सुनिता अजनार, सहित मानसिंह मेडा शंकरसिंह भूरिया,जसंवत भाभर सुरेश समीर,गोपाल शर्मा, जितेन्द्रसिंह राठौर शहर अध्यक्ष,निहालचन्द्र पडियार हेमेन्द्र कटारा, युवा कांग्रेस प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल रकसिंह, जोताबेन, सहित जिले के अनेक सरपंच, जनपद प्रतिनिधि सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थें।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया एवं आभार एनएसयुआई के नरवेश अमलियार ने माना।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |