झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
पुलिस स्मृति दिवस!
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
झाबुआ। पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई। 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक देश में विभिन्न् प्रदेशों के 214 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमे मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया, जिन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधि सक्सेना, कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं बच्चो ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उपस्थित बच्चो को शहीद दिवस के महत्व को समझाया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात CRPF के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें CRPF के 10 जवान शहीद हो गए। उन्हीं की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।
शहीद दिवस परेड समारोह में वन मंडलाधिकारी हरे सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान, कमांडेंट होमगार्ड शशिधर पिल्लई, समस्त SDOP, थाना प्रभारी, ऑफिस स्टाफ, पुलिस लाइन एवं SAF बल, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |