पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
जिला पंचायत अध्यक्ष की कार पर पथराव।
पति जसवंत सिंह भाबर घायल।
महिला सुरक्षा को लेकर गरजी जिला पंचायत अध्यक्ष।
पिटोल। शनिवार रात 9:30 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष (झाबुआ) अपने परिवार के साथ गुजरात के कठला स्थित अपने मायके से अपने घर जा रही थी कि पिटोल के समीप बैतूल - अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम खेड़ी में उनके वाहन पर पथराव किया गया। जिसमें उनके पति जसवंत सिंह भाबर घायल हुए हैं।
चार अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार तकरीबन 7 से 8 लोगों ने वाहन का पीछा किया घटना के बाद श्रीमती सोनल भाबर ने अपने वाहन को एक सुरक्षित ढाबे पर खड़ा करवाया। उसके बाद वाहन का पीछा कर रहे बाइक सवार वहां से बलवन ,काछला की ओर निकल गए।
मामले की प्राथमिक हुई दर्ज।
जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भावर ने पिटोल चौकी पहुंचकर यहां घटना की प्राथमिक की दर्ज करवाई है! पुलिस ने अपराध क्रमांक 0154 / 2024 धारा 125 ए, 324 (4 ) बी एन एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति जसवंत भवर ने मामले की प्रथम सूचना पुलिस चौकी पर दी है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की वहां लूटने के इरादे से पथराव किया गया था या अन्य किसी उद्देश्य से टारगेट किया जा रहा था।
महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे खोखले।
परिवार के साथ हुई इस दुर्घटना से आहत हुई जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे खोखले हैं ! उनके द्वारा कई बार गन मेन को लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं सरकार को पत्र लिखकर मांग की गई किंतु उन्हें अब तक गन मेन नहीं दिया गया है। जबकि पूर्व में उनके पास गन मेन था किंतु विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उनसे गन मेन ले लिया गया था जो अब तक नहीं दिया गया है यहां जिले की पहली महिला ही सुरक्षित नहीं है तो अन्य आम महिलाओं की सुरक्षा पर तो प्रश्न चिन्ह ही है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |