Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

विधायक निधि से 71 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृत।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-11-08T10:34:09Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

विधायक निधि से 71 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृत। 

बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाये जाएंगे - डॉ. विक्रांत भूरिया

झाबुआ। विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ में विधायक निधि से 71 लाख से अधिक के कार्य की स्वीकृती प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जावेगें।

वर्तमान में विधायक निधि से लगभग 25 निर्माण कार्यो की  झाबुआ जनपद पंचायत अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है । जिसके अन्तर्गत सी. सी. रोड, पुलीया, के कार्य के साथ पेयजल हेतु टेंकर प्रदान किये जावेगें।

विधायक भूरिया ने आश्वासन दिया है कि जिन ग्राम पंचायतों में वर्तमान में कार्य नहीं दिये गये है उन्हे आगामी समय में कार्य हेतु राशि प्रदान की जावेगी चूकि विधायक निधि सीमित है सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ देना संभव नहीं है ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायतों में विधायक डाॅ भूरिया द्वारा विकास कार्यो की सौगात देते हुए ग्राम पंचायत बावडीबडी, आमलीफलिया, गोलाछोटी, चारोलीपाडा , छोटीढेकल, मसूरिया, आमलीपठार, परवट में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई साथ ही ग्राम पंचायत मिण्डल, बामनसेमलिया, मोहनपुरा,नवापाडा भण्डारीया, देवझरीपण्दा में सी सी रोड की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई।

ग्राम पंचायत सजवानीछोटी, बलवन, पिपलीईसगढ, पिपलीया पारारोड,फुलधावडी कुशलपुरा पानकी,में विघुतिकरण के कार्य तथा पेयजल हेतु हडमतिया गडाडी, गेहलरछोटी के काचला तथा कुण्डला में पेयजल हेतु टेंकर प्रदाय करने की अनुशंसा कर कलेक्टर झाबुआ को राशि जारी करने हेतु पत्र जारी किये गये है। 

उक्त कार्य जारी होने से एक ओर लोगों को आवागमन की समस्या से मुक्ति मिलेगी वही विघुतिकरण के कार्यो से सिंचाई सुविधा बढेगी साथ ही बिजली के वाल्टेज आदि की समस्या से निजात मिलेगी वहीं पेयजल हेतु टेंकरों से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या हल होगी साथ शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यो में सुविधा होगी। 

इतनी बडी संख्या में निर्माण कार्यो की स्वीकृति से जनपद उपाध्यक्ष शीला भूरिया पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया,कांग्रेस नेता हेमचन्द्र डामोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुडिया,मानसिंह मेडा,आशिष भूरिया, जनपद पंचायत सदस्य कैलाश, मानू तथा,खूनाभाई कालाखुंट सरंपच टीटू,बावडीबडी, भाउ आमलीफलिया, रेमली अमलियार गोलाछोटी  कालू चारोलीपाडा, गुलाब नवापाडा भण्डारीया,राकेश मसूरिया, भूरजी अमलियार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक डाॅ भूरिया का आभार माना तथा हर्ष व्यक्त किया ।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...