Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

खदान आवंटन का मामला फिर गरमाया।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-11-22T10:54:44Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

खदान आवंटन का मामला फिर गरमाया। 

प्रशासन वास्तविकता से अवगत करावे - विधायक भूरिया

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा में खदान आवंटन प्रक्रिया से प्रशासन वास्तविकता से आमजनता को अवगत करावे। ग्रामीण जनता की सहमति के बिना आवंटन प्रक्रिया न करें। जिला प्रशासन ने बिना सहमति के खदान आवंटन की कार्यवाही की तो जिला प्रशासन का विरोध करेंगे।

यह बात झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत रानापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की मातासुला, भूतखेडी, सनोड, सरदारपुरा और बन ग्राम पंचायतों में जिला खनिज अधिकारी द्वारा पत्र द्वारा सूचित किया गया है की इन पंचायतों पर कंपोजिट लाईसेंस आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। जबकि इन ग्राम पंचायतों द्वारा किसी प्रकार का प्रस्ताव पास नहीं किया गया है।

श्री रांका ने बताया कि समाचार पत्र एवं अन्य माध्यम से ज्ञात हो रहा है कि प्रशासन द्वारा बिना पंचायत की सहमति से खदान हेतु भूमी आवंटन कि जा रही है। अगर जिला प्रशासन द्वारा ऐसा किया जाता है तो जिला कांग्रेस इसका विरोध दर्ज करावेगी। पूर्व में भाजपा सांसद एवं जिला प्रशासन ने बताया था कि ऐसी कोई कार्यवाही प्रचलन में नहीं है, उसके उपरांत इस तरह की कार्यवाही क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात है। 

उक्त पंचायतों में खदान आवंटन के सबंध में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ओर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने खदान हेतु बिना पंचायत की सहमति एवं चर्चा के बिना भूमी आवंटन का विरोध किया है। जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बिना सहमति के कार्यवाही की तो इसका पूरजोर विरोध किया जावेगा।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...