झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
"झाबुआ की उड़ान" अपनी जिंदगी में नई दिशा ओर सपनो को साकार करने की उड़ान है - सुश्री भूरिया
प्रतियोगी परीक्षा पास करने की स्ट्रेटजी के साथ अनुशासन से तैयारी करे - कलेक्टर
झाबुआ। "झाबुआ की उड़ान" के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु आर्थिक रूप से सक्षम बनाये जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए 130 बालिकाओं का बैच बनाकर निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा किया गया।
सुश्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि झाबुआ की उड़ान मे उड़ान अर्थ अपनी जिंदगी में नई दिशा एवं सपनो को साकार करने की उड़ान है। कैरियर के दौरान असमंजस की स्थिति रहती है और भविष्य के लिए रास्ता दिखाने में मार्गदर्शन प्राप्त होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से निः शुल्क कोचिंग की शुरुआत हुई है। आप दृढ संकल्पित होकर पढ़ाई करे एवं शेड्यूल बना कर निरन्तर लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करें।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण का मूल समझाते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम होने पर सामाजिक रूप से बदलाव आता है और इसी को चरितार्थ करने के लिए झाबुआ की उड़ान के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नि: शुल्क कोचिंग के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा पास करने की स्ट्रेटजी के लिए अनुशासन एवं स्वाध्याय के माध्यम से गंभीरतापूर्वक तैयारी करे। दैनिक जीवन में शेड्यूल बना कर फोकस होकर कैरियर बनाने की ओर ध्यान दे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के तहत 270 बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन के उपरान्त शारीरिक पात्रता के अनुसार 130 बालिकाओ का चयन कर निः शुल्क कोचिंग उलब्ध करायी जायेगी।
इस दौरान अनुविभागिय अधिकारी राजस्व भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधुसिंह बघेल, पी एम श्री कॉलेज की प्राचार्य एवं बालिकाएं उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now