कांग्रेस विधायक डॉ. भूरिया ने प्रधानमंत्री से की मांग।
भारत सरकार को बांग्लादेश में शान्ति सेना भेजना चाहिए।
झाबुआ। बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि भारत सरकार को बांग्लादेश में शान्ति सेना भेजना चाहिए।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. भूरिया ने कहा कि वहां (बांग्लादेश) में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे है। मन्दिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे है, जिसमें हिन्दुओं का काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए भारत सरकार को शान्ति सेना भेजने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ से बात करना चाहिए ।
श्री भूरिया ने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वहां की सरकार भी चुप है। इससे सरकार की मानसिकता स्पष्ट होती है।आज पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में शान्ति सेना भेजने सबंधी मांग की जा रही है। भारत सरकार को तत्काल इस सबंध में निर्णय लेना चाहिए । विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने कहा कि बांग्लादेश देश की समस्या का हल केवल शान्ति सेना से निकाला जा सकता है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now