झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
महिला एवं बाल विकास की समीक्षा बैठक।
कुपोषण मुक्त झाबुआ अंतर्गत 817 बच्चे सामान्य श्रेणी में पहुंचे।
झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा ली गई।
बैठक में कलेक्टर ने कुपोषण मुक्त झाबुआ अभियान अंतर्गत कुपोषित, अतिकुपोषित एवं बॉर्डरलाईन बच्चों की जानकारी प्राप्त कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी केंद्र पर ही पोषण आहार से बने लड्डू खिलाए जाने के निर्देश दिए।
कुपोषण मुक्त झाबुआ अंतर्गत चिन्हित सेम (SAM) बच्चें 1613 एवं बॉर्डर लाइन मेम (MAM) बच्चें 337 में से 817 बच्चें सामान्य श्रेणी में पहुंचे। इसी के साथ ही कम वजन एवं अति कम वजन के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
लाड़ली लक्ष्मी योजना वार्षिक लक्ष्य 6802 के विरुद्ध 68.79 प्रतिशत उपलब्धि की समीक्षा कर बॉटम 11 में आने वाली सेक्टर सुपरवाइजर की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत खराब प्रगति के कारण बाल विकास परियोजना अधिकारी राणापुर एवं पेटलावद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी झाबुआ को आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रदाय ताजा पके भोजन में कम प्रगति हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रदाय ताजे पके भोजन/पोषण आहार का लाभ शत प्रतिशत दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी व्यवस्थित रूप से मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now