स्कूली बच्चों के आने-जाने वाले रास्ते पर पलटा प्याज से लदा ट्रक।
नेशनल हाईवे पर बाईक सवार को बचाने में हुई घटना, हादसा टला।
पिटोल। शनिवार सुबह गुजरात से कानपूर जा रहा प्याज से भरा हुआ वाहन क्रमांक युपी 93 डीटी 0462 पिटोल से होकर गुजर रहा था कि अचानक हाईवे पर पिटोल कस्बे की ओर से एक बाईक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में वाहन असंतुलित होकर रोड पर ही पलटी खा गया।
वाहन चालक विजेन्द्र पाल निवासी पृथ्वीपूर ने बताया कि उक्त स्थल पर उन्हें अक्सर ऐसे हालातों से गुजरना पडता है जिसमें किसी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यहां से स्कूली बच्चे भी अधिक गुजरते है।
एक बार फिर उठने लगी अण्डर ब्रिज की मांग।
जिस स्थल पर आज यह दुर्घटना हुई है। यहां प्रतिदिन सैकडों स्कुली छा़त्र छात्राओं का आना जाना बना रहता है। कारण कि कस्बे में रहने वाले बच्चों को अत्यधिक ट्राफिक वाले नेशनल हाईवे को क्रास कर अपने स्कुल आना जाना पडता है। उनके साथ किसी प्रकार का हादसा न हो उसके लिये यहां कोई अन्य सुरक्षित रास्ता नहीं है।
जनपद सदस्य पेमा भाबोर ने बताया कि उक्त स्थल पर पूर्व में कई दुर्घटनाऐं हुई है। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। बावजुद इसके न तो प्रशासनिक स्तर पर ओर न ही शासन स्तर पर इन हादसों को रोकने के लिये कोई प्रबंध किये गऐ हों। यहां अण्डर ब्रिज बनाने के लिये ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से मांग की जाती रही है।
बिखरे प्याज को बटोरने की मची होड।
ट्रक के पलटने के बाद ज्यों ही पास के गढ्ढे में प्याज की बोरियों से प्याज बाहर बिखरने लगे, वहां से गुजरने वालों में प्याज बटोरने की होड सी मच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक जिसको मौका मिला हाथ साफ कर दिये।
रोड पर ट्रक के पलटे होने से ट्राफिक को 2 किमी. तक फोरलेन से टू लेन पर डायवर्ड करना पडा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now