झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका कि प्रस्तुति।
झाबुआ। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा एवं श्रीमती प्रेरणा मेहता थे।
अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। प्राचार्य डॉ. जे सी सिन्हा ने महाविद्यालय में कार्यरत समस्त महिलाओं को महिला दिवस कि शुभकामनाएं दी। कुमारी खुशबू भूरिया, स्वाती भाबोर और जया ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना सोलंकी ,डॉ. संजू गांधी, सुश्री बस्सो पनेरिया, डॉ. रीना गणावा, डॉ. लविना चौहान, डॉ. मनीषा सिसोदिया, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. पुलकिता आनंद, डॉ. जूली जैन, डॉ. सपना जोशी, डॉ. कृतिका श्रीवास्तव, डॉ, किरण सिंघल , सुश्री केसरी रविदास, रेलम डॉवर, सुजीता कनेश, अंगुरबाला सिंगार, श्रीमती अनुराधा परिहार, सुशीला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बी.एससी प्रथम वर्ष की विद्यार्थी कुमारी खुशबू भूरिया एवं जया और स्वाति भाबोर ने किया। आभार डॉ. संजू गांधी ने माना।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now