पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
गुमशुदा बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिये मीडिया व सोश्यल मीडिया से पुलिस की अपील।
पिटोल । 6 से 7 साल का बालक न तो खुद का नाम बता पा रहा है ओर न ही अपने माता पिता का नाम। बस कुछ पुछने पर रोने लग जाता है। ऐसे ही एक बालक को समीपस्थ ग्राम भीमफलिया के ग्रामीण ने पुलिस चौकी पिटोल पर लाकर पुलिस के हवाले किया है। यह बच्चा गांव में भटक रहा है। रोते बिलखते यहां वहां घूम रहा है।
स्कूल युनिफार्म पहने इस बालक को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है कि जब वह कुछ बता ही नहीं पा रहा है तो उसे उसके परिजनों तक कैसे पहुंचाया जाय।
ऐसे में पिटोल पुलिस ने मीडिया ओर सोश्यल मीडिया से मदद की अपील की है कि वे इस गुमशुदा बालक को अधिकतम ग्रुपो में प्रसारित कर इस मासुम को उसके परिजनों तक पहुंचाने में पुलिस की मदद करे।
चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने जानकारी देते हुए एक नम्बर भी जारी किया है कि वे इस नम्बर 8319921891 पर फोन कर बालक को उसके घर पहुंचाने में मदद करें। पुलिस का मानना है कि वह भटक गया है ओर अभी वर्तमान में डरा सहमा सा है। वर्तमान में बालक पुलिस चौकी पिटोल पर है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now