विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता।
झाबुआ। विधानसभा झाबुआ का हर मतदाता मेरा परिवार है। उनकी किसी भी परेशानियों में उनके साथ खडा हूं । झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुडीबडी में खेत में लगी आग से नुकसानी का जायजा लेने के बाद यह बात कही।
विधायक भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तथा उनके हाल चाल जाने तथा घटना पर दुख जताया। खेत में आग लगने से गेहूं की फसल एवं अन्य फसल को काफी नुकसान हुआ है।
विधायक श्री भूरिया ने कहा कि कृषक का सबसे बडा धन फसल ही होती है जिससे वह अपनी एवं अपने परिवार की आजिवीका चलाता है। जब तैयार फसल को नुकसान होता है वह सबसे बडा दुखदः होता है। मै इस मुश्किल समय में आपके एवं आपके परिवार के साथ हूं ।
इस अवसर पर विधायक द्वारा परिवार को 80 हजार रूपये की अपनी विधायक निधि से सहायता प्रदान की एवं उन्हे भरोसा दिलाया और आवश्यकता होगी तो ओर मदद की जावेगी। अग्नि पीड़ितों को सहायता दिलाने हेतु जिला प्रशासन से भी आर्थिक मदद दिलाई जावेगी।
इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अनुभाग जोबट को भी पत्र लिखकर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष गुलसिंह , बंशीलाल बारिया पूर्व सरपंच एवं क्षेत्र के संरपचगण रेलसिंह, हेमेन्द्र, इन्दरसिंह रकसिंह ढोल्यावड एवं लालचन्द्र गांधी, हिमसिंह डुडवे, साजिद राजेन्द्र तथा स्थानीय पटवारी एवं राजस्व,पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now