मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित।
आज अपनी बेटियों का कन्यादान किया है, इनका जीवन खुशियों से भरा रहे यही मंगल कामना है - मुख्यमंत्री
झाबुआ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत आज विशाल सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने 2000 जोड़ो को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशिर्वाद देकर विशाल सामूहिक विवाह के साक्षी बने।
मुख्यमंत्री का स्वागत कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा जिले की सांस्कृतिक परम्परा के अनुरूप करते हुए ट्राइबल जैकेट झूलडी पहनाकर , साफा बांधकर एवं तीर कमान भेंट कर किया गया । कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वैवाहिक जोड़ो पर पुष्प वर्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया और जनता का अभिवादन किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा विशाल विवाह समारोह आनन्दित कर रहा है। 2000 जोड़ो को परिणय सूत्र में बंधते हुए देखना एक नया अनुभव है। यह उन 4000 परिवारों के लिए एक सुखद अवसर है एवं इस विशाल समारोह में मंत्रोच्चार से धरती गुंजायमान हो चूंकि है।
उन्होंने कहा कि बेटियों का कन्यादान किया है इनका जीवन खुशियों से भरा रहे यही मंगल कामना है। मनुष्य जीवन के 16 संस्कारों में से पाणिग्रहण संस्कार गृहस्थ जीवन में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण संस्कार है। ईश्वर से मंगल कामना है कि आपके जीवन में सदैव खुशिया रहे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये दिये जा रहे और निरन्तर हर माह दिये जाएंगे, न यह योजना महिलाओं के जीवन में आमूलचुल परिवर्तन ला रही है यह बन्द नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राणापुर क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या को देखते हुए भांडाखेड़ा बैराज, नागन खेड़ी, गलती, छायण, झालरवा, बुदाशाला और कल्लीपुरा में बैराज बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 11 जोड़ो को प्रतिकात्मक रूप से कन्यादान राशि के चेक भेंट कर सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि जिले में रिकार्ड तोड़ सामूहिक विवाह हुए है जिसमें सम्मिलित होकर मन आनंदित हो गया हैं।
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले के लिए सौभाग्य है कि इतना विशाल विवाह समारोह आयोजित हुआ और जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साक्षी बनने से कार्यक्रम का उत्साह नजर आ रहा हैं।
इस दौरान प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता चौहान, संभागायुक्त इंदौर श्री दीपक सिंह, आई जी श्री अनुराग, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now