झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
FLN मेले का आयोजन।
पालकों के समक्ष छात्रों का FLN कार्ड से किया आंकलन।
पीएमश्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई में 29 मार्च को एफएलएन मेले के द्वितीय चरण आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन एवं माल्यार्पण वरिष्ठ श्री मनोज खाबिया एवं श्रीमती नम्रता यादव द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना हरिप्रिया निगम द्वारा गाया गया। एफएल एन मेले की सभी व्यवस्था एवं साज सज्जा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दी गईं । गतिविधियों को व्यवस्थित व सुचारु संचालन मंजूशाला तिर्की, प्रीति त्रिवेदी, सीताराम डामोर व राजेंद्र परमार ने किया।
इस अवसर पर भोपाल प्रयास से श्री नरेंद्र यादव, खंड स्त्रोत समन्वयक शरद गुप्ता, जनशिक्षक ब्रजकिशोरसिंह सिकरवार, जुल्फीकार अली सैयद, मास्टर ट्रैनर दीपसिंह सिंगार द्वारा बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों FLN का निरीक्षण किया गया।
समस्त पालको का स्वागत फूल माला से किया गया। कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों का FLN कार्ड से आकलन पालको के समक्ष 6 स्टॉल बनाकर किया गया व कार्ड दिया गया। साथ ही कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।
संकुल के समस्त संस्थाओं मे भी FLN मेला का आयोजन किया गया एवं लिंक के द्वारा प्रगति भरा गया। संकुल के अंतर्गत आने वाली समस्त संस्था को बताया गया की 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा एवं पतिदिन प्रातः 10.30 बजे से 4.30 तक कक्षा को संचालित किया जावेगा।
इस अवसर पर संस्था के ऋतुराज राठौर, मुकेश जोशी, राकेश मावी, कल्पना चौधरी, किरण सिंह, उज्ज्वला त्रिवेदी, दीपक त्रिवेदी सीता राम डामोर, हरीश पंवार, बबिता भुरिया,दीवान सिंह बामनिया, सोनू, एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
सभी अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और FLN गतिविधियों को देखा गया। संचालन श्रीमती रचना चंदेल द्वारा किया गया। आभार श्री राजेंद्र परमार ने माना।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now