झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
शाला प्रवेशोत्सव में निःशुल्क कला प्रशिक्षण आयोजित।
झाबुआ। 'स्कूल चलें हम 'अभियान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025 के तहत पीएमश्री शासकीय बालक उमावि रातीतलाई में अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के तहत वेस्ट ऑफ बेस्ट से बनी कलाकृतियों लिप्पन पेंटिंग , कॉटन पेंटिंग , जूट पेंटिंग, जूट वर्क, कांच, लेस, क्ले रंग,वर्ली आर्ट के साथ साथ भिन्न भिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक कलाओं का विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्राचार्य श्री रविन्द्र सिंह सिसौदिया, ब्रजकिशोर सिकरवार एवं समस्त शिक्षक विद्यार्थियों के माता-पिता,पालकगण इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उक्त 5 दिवसीय कला प्रशिक्षण दिनांक 2अप्रैल से आरंभ हुआ। प्रशिक्षणकर्ता योगिता आशीष पांडे ने बच्चों में विकसित रचनात्मक, सृजनशीलता की प्रशंसा की।
हरिप्रिया निगम, रचना चंदेल, उज्ज्वला त्रिवेदी,शीला भानपुरिया, दीवानसिंह भूरिया, देवयानी नायक, राजेन्द्र परमार, प्रीति त्रिवेदी, मंजुशीला तिर्की, सीताराम डामोर का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now