मैं मंत्री आपकी वजह से हूँ, मेरा कार्यालय मेरी मर्जी से नहीं वरिष्ठों के मार्गदर्शन में चलेगा - सुश्री निर्मला भूरिया।
पेटलावद। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि देश और प्रदेश में सरकार आपकी वजह से है। मैं मंत्री आपकी वजह से हूं। मेरा यह कार्यालय मेरी मर्जी से नहीं हमारे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में चलेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री व पेटलावद क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया ने पेटलावद में अपने कार्यालय का शुभारंभ व सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन और होली मिलन समारोह में यह बात कही।
सुश्री भूरिया ने कहा कि आज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। बिजली की प्रचुरता है। खेतों में पानी पहुंच रहा है। टमाटर, तरबुज फुल मिर्च गेंहू क्षेत्र कि पहचान बन गये है। सीएम राइस स्कूल बन रहे हैं। अस्पतालों कि भव्य इमारते बन रही है।
जिला भाजपा अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खून पसीने से हमारी सरकार बनी हैं। उसी की वजह से हमारे पद व प्रतिष्ठा है। अब देश में फिर से ऐतिहासिक कानून आने वाला है एक देश एक चुनाव। आप कार्यकर्ता इसके लिए तैयार रहे।
जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी होली के दिन जिस तरह से सब कुछ भूलकर मिल जाते हैं वैसे ही पार्टी के सब कार्य मिलकर बिना किसी भेदभाव के पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयार रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखी लाल मेहता ने कहा, मध्य प्रदेश की सरकार के मूल्यांकन में महिला बाल विकास विभाग को ए प्लस का दर्जा मिलना दर्शाता है कि हमारी विधायक व दिलीप सिंह जी भूरिया की पुत्री क्षेत्र का व प्रदेश का सही प्रतिनिधित्व कर रही है।
कार्यालय स्थल पर मंत्री सुश्री भूरिया ने ग्रह शांति हेतु आयोजित हवन में आहुति दी। कार्यकर्ताओं से भेंट की। सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। संयोजक हेमंत भट्ट ने स्वागत भाषण दिया। आभार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड ने व्यक्त किया। संचालन संशय कहार ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now