झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
समग्र ई KYC कैम्प का निरीक्षण।
जल्द से जल्द बचे हुए हितग्राहियों का ई KYC पूर्ण किया जाए - कलेक्टर नेहा मीना
झाबुआ। कल्याणपुरा क्षेत्र के बरखेडा ग्राम पंचायत में समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण आज कलेक्टर नेहा मीना ने किया।
कैम्प में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 1500 से अधिक समग्र ई केवायसी किये जाने शेष है एवं गुरुवार को 17 ई केवायसी किये गये। ग्रामीणों के पंचायत पर ना आने के कारण घर-घर जाकर भी समग्र ई केवायसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर के समक्ष एक हितग्राही का समग्र ई केवायसी किया गया।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बचे हुए हितग्राहियों का ई केवायसी पूर्ण किया जाए । साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से अपील की गई कि समग्र ई केवायसी कराया जाना आवश्यक है, जिससे समग्र आईडी और आधार कार्ड को लिंक किया जाकर सभी योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान ने सचिव को समग्र ई केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। सरपंच को जनता को जागरूक करने का आग्रह कर समस्त ग्रामीणजनों को बताया जाए कि समग्र ई केवायसी कराया जाना क्यों आवश्यक है।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सी एस अलावा, तहसीलदार रामा श्री टी विस्के, बरखेडा सरपंच, सचिव एवं अन्य कार्मचारी उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now