पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
पुलिस को चुनोति देती दो चोरी की घटनाओं के बाद क्षैत्र में फैला असुरक्षा का भाव।
जैन मंदिर में चोरी के बाद अब किसान के घर में हुई 22 मवेशियों की चोरी।
पिटोल। अचानक पिटोल में चोरी की घटनाओं का ग्राफ उठने लगा है। दो अलग अलग जगह हुई चोरी की घटनाओं में हजारों रुपऐ के माल के साथ धार्मिक भावना को आहत करने वाली मुर्ति चोरी की घटना से ग्रामीण क्षुब्ध ही नहीं अपितु आक्रोशित भी है।
एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों के होंसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 22 बकरीयों को एक साथ चुराने वाले चोरों ने स्थानीय पुलिस चैकी के ठीक सामने उक्त घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिस मछार परिवार के यहां उक्त चोरी की वारदात हुई है वह परिवार भी रसुख वाला है बावजुद चोर घर के सामने एक टपरिया में बंधी 22 बकरे बकरीयों को ले जाने में सफल हो गऐ। मछार परिवार के धर्मेन्द्र मछार नें बताया कि कई वर्षों से वे अपने मवेशियों को घर के इसी आंगन में बांधते आ रहे है। अब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई इसलिये वे निश्चििंत थे।
दूसरी ओर पिटोल में हुई बहुचर्चित जैन मंदिर की चोरी में भगवान की मुर्तियों को उखाडकर ले जाने के साथ आभुषणों की चोरी की वारदात के वक्त भी पुलिस गश्त पर थी किंतु बावजुद इसके चोरों ने परिस्थितियों को धत्ता बताते हुवे घटना को अंजाम दिया। झाबुआ के प्रदीप भण्डारी ने बताया कि मंदिर से नागेश्वर पार्शवनाथ भगवान के साथ शांतिलाल भगवान की प्रतिष्ठित मुर्तियों की चोरी हुई है जिसको लेकर संपुर्ण जैन समाज आहत हुआ है। समाज की ओर से मांग है कि पुलिस अपराधियों को पकडकर उन्हें मुर्तियों को जप्तकर शीघ्र मंदिर में स्थापन हेतु सुपुर्द करे।
घटनाओं के बाद पुलिस हुई सक्रिय।
मवेशी चोरी की घटना के सीसी टीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इतने बकरे बकरीयों को किसी बडे वाहन में भरकर ले जाया गया होगा। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। सुत्रों की माने तो जैन मंदिर चोरी के 2 संदिग्धों से पुलिस पुछताछ कर रही है किंतु मुर्तियों को लेकर अब तक कोई सफलता सामने नहीं आई है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now