झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
शा.आदर्श महाविद्यालय को अब कहेंगे,
दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय।
झाबुआ। शासकीय आदर्श महाविद्यालय का नाम अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के नाम पर रखा गया है। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति को राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध महापुरुषों अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के महापुरुषों एवं स्थानीय सम्माननीय नागरिकों के नाम पर शासन द्वारा निर्मित अधोसंरचना के बड़े कार्यों, भवन, संस्था या सार्वजनिक स्थल का नामकरण करने के लिए अधिकार सौंपे गए हैं।
इसी आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नामकरण दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय किए जाने का निर्णय लिया गया है।
समिति द्वारा लिए गए निर्णय के पश्चात अब दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय पढ़ा एवं लिखा जाएगा।
गौरतलब है कि स्वर्गीय भूरिया ने जिले के जनजातीय समाज की भलाई व क्षेत्र के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये थे। जिले को कई सौगात दी थी। जिसे आज भी जनसामान्य याद करते है।
स्वर्गीय भूरिया की पुत्री व प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया भी अपने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के विकास व समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now